चीन से आयात पॉलिएस्टर धागे पर डंपिंग रोधी जांच करेगा भारत
2017-06-27 10:51:42 cri
भारतीय मीडिया की 26 जून की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय डंपिंग रोधी और संबद्ध शुल्क महानिदेशालय (डीजीएडी) ने कहा कि भारत सरकार चीन से आ रहे पॉलिएस्टर धागे के आयात के मामले में डंपिंग रोधी जांच शुरू करेगी। स्थानीय कंपनी की मांग पर यह जांच शुरू हो रही है। अप्रैल वर्ष 2016 से मार्च 2017 तक की अवधि में आयात पॉलिएस्टर धागे की जांच की जाएगी।
इधर के सालों में चीन के प्रति भारत के प्रतिकुल संतुलन व्यापार लगातार बढ़ रहा है। भारतीय पक्ष के आंकड़ों के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2015-16 में चीन-भारत द्विपक्षीय व्यापारिक रकम 70 अरब 70 करोड़ डॉलर रहा। चीन के प्रति भारत का प्रतिकुल संतुलन व्यापार 52 अरब 60 करोड़ डॉलर है।
गौरतलब है कि हाल के वर्षों में भारत चीन के खिलाफ़ अधिक डंपिंग रोधी जांच करने वाले देशों में से एक हो गया है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के राहत जांच ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016 में भारत ने चीन के खिलाफ़ 21 व्यापारिक राहत जांच मामले तय किये, जो विश्व में सबसे ज्यादा है। वहीं अमेरिका के 20 मामले हैं, जो दूसरे स्थान पर रहा है।
(श्याओ थांग)