चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 24 जून को इस्लामाबाद में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के राजनयिक सलाहकार सरताज अजीज से भेंट की।
वांग यी ने कहा कि पाकिस्तान और चीन की हर मौसम में सामरिक भागीदारी है। चीन पाकिस्तान के साथ रणनीतिक संचार को आगे बढ़ाते हुए पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग का विकास करने और दोनों पक्षों के आम हितों की रक्षा करना चाहता है। आतंकवाद-विरोध चीन-पाकिस्तान हर मौसम में सामरिक भागीदारी संबंधों का महत्वपूर्ण भाग है। चीन इसके लिए आभारी है और हिंसक व आतंकी पूर्वी तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट के विरोध में पाकिस्तान चीन का निरंतर समर्थन करता है।
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंध न केवल दोनों पक्षों की स्थिरता और विकास के खिलाफ हैं, बल्कि अफगानिस्तान में राष्ट्रीय सुलह प्रक्रिया और क्षेत्रीय सहयोग के लिये भी सहायक नहीं हैं। आशा है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार करने के लिये संयुक्त प्रयास करेंगे। चीन विभिन्न अप्रत्याशित घटनाओं का सामना करने के लिये पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संकट के प्रति प्रबंधन और नियंत्रण तंत्र की स्थापना करने का समर्थन करता है। इसके अलावा चीन चीन-अफगानिस्तान-पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच त्रिपक्षीय बैठक तंत्र की स्थापना का समर्थन करता है।
सरताज अजीज ने कहा कि हाल ही में हिंसक आतंकी घटनाएं कई बार हुई हैं। पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ आगे प्रयास करते हुए सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है। पाकिस्तान अफगानिस्तान के बीच संपर्क को बढ़ाने के साथ-साथ द्विपक्षीय संबंधों में सुधार करना चाहता है। पाकिस्तान अफगानिस्तान में राजनीतिक सुलह प्रक्रिया का समर्थन करता है। साथ ही पाकिस्तान वार्ता के जरिये चीन-अफगानिस्तान-पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच त्रिपक्षीय बैठक तंत्र और पाकिस्तान-अफगानिस्तान संकट के प्रति प्रबंधन और नियंत्रण तंत्र की स्थापना करना चाहता है।
(हैया)