अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने 24 जून को काबुल में चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की ।
इस मौके पर गनी ने कहा कि अफगानिस्तान एक पट्टी एक मार्ग और चीन पाक आर्थिक गलियारे का अहम जुड़ाव स्थल है ।अफगानिस्तान चीन के साथ व्यापार ,पूंजी निवेश ,बिजली और यातायात जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना चाहता है ।अफगानिस्तान तथाकथित ईस्ट तुर्किस्तान इस्मामिक मूवमेंट पर प्रहार जारी रखेगा ताकि दोनों पक्षों की समान सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ।अफगानिस्तान शांति वार्ता से राष्ट्रीय सुलह पूरा करने में जुटेगा । पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण सहअस्थित्व अफगानिस्तान का अहम कूटनीतिक लक्ष्य है ।अफगानिस्तान पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने का इच्छुक है ,लेकिन दोनों पक्षों को पारस्परिक विश्वास कायम करने की जरूरत है ।
वांग यी ने कहा कि चीन दृढ़ता से अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुलह और आर्थिक पुननिर्माण का समर्थन करता है ।चीन अफगानिस्तान के साथ एक पट्टी एक मार्ग के ढांचे के अंदर व्यावहारिक सहयोग का विस्तार करना चाहता है ।
वांग यी ने कहा कि अफगानिस्तान के पाकिस्तान के साथ घनिष्ठ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं। चीन चाहता है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान संबंध सुधारेंगे ,पारस्परिक विश्वास की बहाली करेंगे और सहयोग बढाएंगे ताकि समान सुरक्षा और विकास पूरा हो सके ।अफगानिस्तान और पाकिस्तान का समान दोस्त होने के नाते चीन अफगानिस्तान और पाकिस्तान को यथाशीघ्र ही संकट की रोकथाम और नियंत्रण व्यवस्था की स्थापना करने के लिए उत्साहित करता है ताकि विभन्न आपात घटनाओं का उचित निपटारा किया जाए ।चीन चीन -अफगानिस्तान -पाकिस्तान त्रिपक्षीय विदेश मंत्री बैठक करने का समर्थन करता है ।
वांगयी ने उस दिन अफगानिस्तान के प्रमुख प्रशासक अब्दुलाह अब्दुलाह और विदेश मंत्री सालाहुद्दिन राबानी से मुलाकात भी की ।
(वेइतुङ)