तीसरा ब्रिक्स देशों का पर्यावरण मंत्री सम्मेलन 23 जून को चीन के थ्येनचिन में आयोजित हुआ। यह पहली बार है कि चीन ने ब्रिक्स देशों का पर्यावरण मंत्री सम्मेलन आयोजित किया।
चीनी पर्यावरण सुरक्षा मंत्रालय की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी कमेटी के सचिव ली कानचे ने इस सम्मेलन की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि चीन सरकार लगातार पर्यावरण की गुणवत्ता में सुधार करने को केंद्र बनाकर सबसे गंभीर पर्यावरण संरक्षण व्यवस्था का लागू करती है। साथ ही वायु, जल और भूमि के प्रदूषण की रोकथाम के लिये तीन कार्रवाई योजनाएं लागू की जा रही हैं। ज्यादा सख्त कानून व्यवस्था का निर्माण किया जा रहा है। हरित विकास में आरंभिक उपल्बधियां मिली हैं। पारिस्थितिकी पर्यावरण में भी सुधार हो रहा है।
सम्मेलन में तीसरे ब्रिक्स देशों के पर्यावरण मंत्री सम्मेलन का थ्येनचिन बयान जारी हुआ। ब्रिक्स देशों के अनवरत पर्यावरण के शहरी साझेदार संबंधों का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
चंद्रिमा