अफगानिस्तान ने नयी संसद के चुनाव का समय घोषित किया
2017-06-23 10:22:05 cri
अफगान चुनाव आयोग ने 22 जून को काबुल में घोषणा की कि नयी संसद का चुनाव 7 जुलाई 2017 को आयोजित होगा। इस सिलसिले में तैयारियां चल रही हैं।
चुनाव आयोग के अध्यक्ष नजीबुल्लाह अहमदज़ई ने उस दिन मीडिया को बताया कि संसद चुनाव का समय घोषित करना जनता की आकांक्षा का सम्मान करना है। चुनाव पारदर्शी और न्यायपूर्ण आधार पर होगा। चुनाव में दखलअंदाजी करने वाली किसी भी कार्रवाई को कानूनी सज़ा दी जाएगी।
मौजूदा अफगान संसद के कार्यकाल को 2015 में समाप्त होना चाहिए था। नये चुनाव पर विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच मतभेद, सुरक्षा की गंभीर स्थिति और पूंजी के अभाव में नया चुनाव कई बार स्थगित करना पड़ा।
(वेइतुङ)