तिब्बती परिवारों में बरकरार है परंपरा
2017-06-22 16:07:36 cri
चीन के दक्षिण गांसू प्रांत के तिब्बती क्षेत्र में सभी तिब्बती घरों में एक विशेष कोठरी रखी होती है। उस पर चीनी मिट्टी के बर्तन, चायदानी, कटोरा और कॉपर केतली, पॉट, चिलमची आदि रखे जाते हैं। कुछ स्नैक्स और शराब भी रखी जाती है। कुछ लोग इस पर टीवी भी रखते हैं, कुछ परिवार चित्र आदि।
गौरतलब है इससे पहले, तिब्बती लोग टैंट में रहते थे, टैंट में कोई किचन और डाइनिंग रूम नहीं होता, इसलिए उन्होंने अपने घर में एक ऐसी कोठरी बनायी, और सभी महत्वपूर्ण चीज़ें इसमें रखी।
बस्तियों का स्थापना के बाद तिब्बती लोग मकानों में रह सकते हैं, लेकिन यह कोठरी उनके साथ ही है। वर्तमान में तिब्बती लोगों का जीवन और अच्छा हो गया है, लेकिन यह परंपरा मौजूद है।
(मीरा)