21 जून का दिन पूरी दुनिया में विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। बुधवार के दिन भारत के सभी राज्यों में हज़ारों लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया, लेकिन योग दिवस का मुख्य आकर्षण उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ रही जहां पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रमाबाई अम्बेडकर मैदान में योग किया इस अवसर पर मैदान में 55 हज़ार लोगों ने बारिश की हल्की फुहारों के बीच योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जिस तरह से थोड़ा सा नमक खाने के स्वाद को बढ़ा देता है वैसे ही अगर हम दिन में 50 – 60 मिनट योग करें तो हम कई बीमारियों से निजात पा सकते हैं। योग शरीर, मस्तिष्क और आत्मा को एकसार करने में मदद करता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के कारण ही तीन वर्ष पहले संयुक्तराष्ट्र ने 21 जून को विश्व योग दिवस का दिन घोषित किया।
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में योग दिवस का शुभारंभ किया, 5000 वर्ष पुरानी भारतीय योग परंपरा आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्यादा प्रासंगिक है, जो अपने विभिन्न आसनों के माध्यम से मानव शरीर, मस्तिष्क और आत्मा का शुद्धिकरण करता है।
दिल्ली के कनाट प्लेस में सूचना प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू, एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने योगाभ्यास किया। दिल्ली के सेन्ट्रल पार्क में करीब दस हज़ार लोगों ने योगाभ्यास किया, ऑल इंडिया रेडियो के अनुसार देशभर में 5 हजार जगहों पर योगाभ्यास किया गया।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने न्यूयॉर्क में योगाभ्यास किया, वहां पर उनके साथ कई और विदेशी प्रतिभागियों ने योग किया।
रिपोर्ट के अनुसार युनाइटेड अरब अमिरात में पंद्रह हज़ार से ज्यादा लोगों ने योग दिवस पर योग का अभ्यास किया। बुर्ज़ खलीफा पार्क, ज़बील पार्क और आबु धाबी नेशनल एग्जीबिशन सेंटर कॉम्प्लेक्स दुबई में भी बड़े स्तर पर लोगों ने योगाभ्यास किया।
पंकज