20 जून को चीन के तिब्बत का एक सांस्कृतिक दल दो दिनों के दौरे पर वियेना पहुंचा, इस दल का उद्देश्य पश्चिम में तिब्बत के बारे में फैली भ्रांतियां दूर करना है।
हाओ शीयुआन ने चीनी समाजशास्त्र अकादमी के सदस्य और इस दल के नेता के तौर पर तिब्बत के बारे में ढेर सारी तस्वीरों और जानकारी के साथ वियेना विश्वविद्यालय में भाषण दिया।
हाओ ने कहा कि यहां पर लोग तिब्बत के बारे में जानने को बहुत उत्सुक हैं, इस अवसर डॉ. रुडाल्फ श्नाईडर ने बताया कि चीन के तिब्बत में रेडियो और टीवी स्टेशन, अखबार, मोबाइल फोन सभी कुछ तिब्बती भाषा में उपलब्ध हैं। साथ ही रुडॉल्फ ने कहा कि ऐसे दल के आने से लोग तिब्बत के बारे में और बेहतर जानकारी हासिल कर सकेंगे।
वहीं वियेना विश्वविद्यालय के निदेशक रिचर्ड ट्रापल ने कहा कि चीनी और ऑस्ट्रीयाई शोधकर्ताओं के मिलने से दोनों देशों में आपसी संबंध और बेहतर होंगे।
ट्रापल ने कहा कि पहली बार वो 1982 में चीन के तिब्बत गए थे लेकिन जब वो दोबारा वर्ष 2014 में तिब्बत गए तो ज़मीन आसमान का अंतर देखा, जहां पर तिब्बत के पर्यावरण, धर्म, संस्कृति, आधारभूत संरचनाओं में जबर्दस्त तरक्की देखने को मिली।
पंकज