Tuesday   Aug 26th   2025  
Web  hindi.cri.cn
पाकिस्तान क्रकेट टीम के समर्थन में 15 लोगों को पुलिस ने मध्यप्रदेश में गिरफ्तार किया
2017-06-21 10:50:11 cri

मध्यप्रदेश के बुहारनपुर ज़िले में 20 जून को पुलिस ने 15 लोगों को जेल गिरफ्तार किया, ये सभी पंद्रह लोग चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की जीत पर आतिशबाज़ी कर रहे थे, इन्होंने पाकिस्तान की जीत पर खुशी ज़ाहिर करते हुए पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए, ये सभी लोग मुस्लिम समुदाय के हैं, इनके एक हिन्दू पड़ोसी ने पुलिस को फोनकर इसकी जानकारी दी।

पुलिस एडीजी अजय शर्मा ने बताया कि इन सभी 15 लोगों के खिलाफ देशद्रोह और आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगा है, इन सभी को मंगलवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां पर इनकी ज़मानत रद्द करते हुए इन्हें खांडवा जेल भेजा गया।

चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान ही ऐसी ही खबरें भारत प्रशासित कश्मीर से भी मिली थीं, वर्ष 2014 में 67 कश्मीरी मुसलमान विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश के एक विश्वविद्यालय ने निकाल दिया था।

पंकज

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040