Web  hindi.cri.cn
    इस वर्ष श्रीलंका में डेंगू बुखार से 2 सौ लोगों की मौत
    2017-06-21 10:44:54 cri

    श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 20 जून को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि वर्तमान में श्रीलंका में डेंगू बुखार की स्थिति गंभीर है। इस वर्ष में 64 हजार लोग इस बीमार से पीड़ित हैं, जिनमें से करीब 2 सौ लोगों की मौत हो चुकी है, जो पिछले वर्ष की कुल संख्या से भी अधिक रही।

    वक्तव्य में कहा गया है कि डेंगू बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। राजधानी कोलंबो की स्थिति सबसे गंभीर है। कई अस्पतालों में चिकित्सा कदम इस बीमारी पर नियंत्रण नहीं लगा पा रहे हैं।

    वक्तव्य में कहा गया है कि वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के रोकथाम और इलाज के लिये कदम उठाये जा रहे हैं।

    आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष श्रीलंका में 54 हजार लोग डेंगू बुखार से पीड़ित हुए, जिनमें से 78 लोगों की मौत हुई थी।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040