"एक पट्टी एक मार्ग" से श्रीलंका के विकास को लाभ मिलेगा
2017-06-21 10:33:06 cri
श्रीलंका के नए विदेश मंत्री रवि करुणायानाके ने 20 जून को चीन द्वारा प्रस्तुत "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव की प्रशंसा की और कहा कि श्रीलंका इस प्रस्ताव से लाभ मिलेगा।
श्रीलंका के प्रमुख अंग्रेजी मीडिया डेली मिरर के साथ विशेष इन्टरव्यू में करुणायानाके ने कहा कि सिल्क रोड और प्राचीन समय में समुद्री सिल्क रोड का कई हजार वर्षों का पुराना इतिहास है, जिसके श्रेष्ठ स्थान से यह फैसला किया गया है कि श्रीलंका सिल्क रोड और 21 शताब्दी के समुद्री सिल्क रोड के निर्माण में जरूर भाग लेगा।
करुणायानाके ने कहा कि हिंद महासागर पर एक शिपिंग केन्द्र के रूप में श्रीलंका "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण में भाग लेने से और अधिक पूंजी और व्यापार को आकर्षित करेगा और पूरे दक्षिण एशिया के उपमहाद्वीप का पुनर्निर्यात बंदरगाह बनेगा।
(वनिता)