चीनी सहायक विदेश मंत्री खुंग श्युएयो ने 20 जून को काठमांडू में नेपाल के विदेश सचिव शंकर दास बैरागी के साथ 11वां चीन-नेपाल राजनयिक सलाह मशविरा आयोजित किया।
खुंग श्युएयो ने बताया कि वर्तमान में नेपाल राजनीतिक और आर्थिक बदलाव के नाज़ुक दौर से गुजर रहा है। चीन आंतरिक मामले में गैर हस्तक्षेप के सिद्धांत पर कायम रहकर नेपाल के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए यथासंभव मदद देने को तैयार है। चीन नेपाल को एक पट्टी एक मार्ग निर्माण में अहम साझेदार के रूप में देखता है और नेपाल के साथ कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना चाहता है ताकि दोनों देशों की जनता को अधिक और ठोस लाभ मिले साथ ही दोनों देशों के विकास को अधिक मौके मिलें।
बैरागी ने कहा कि नेपाल, राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत एक पट्टी एक मार्ग का प्रशंसक है और इसका समर्थन करता है। नेपाल सक्रियता से एक पट्टी एक मार्ग में भाग लेगा ताकि चीन के तेज़ विकास में लाभ मिले।
दोनों पक्षों ने उच्च स्तीय आवाजाही, व्यापार, पूंजी निवेश, पारस्परिक संपर्क समेत विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग पर विचार किया और समान रुचि वाले क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर रायशुमारी की।
(वेइतुङ)