चीनी विद्युत निर्माण निगम और बांग्लादेश ने रेलवे निर्माण परियोजना पर हस्ताक्षर किए
2017-06-20 10:55:07 cri
19 जून को चीनी विद्युत निर्माण निगम और बांग्लादेश के रेलवे मंत्रालय ने ढाका में 3 करोड़ 33 लाख 20 हजार अमेरिकी डॉलर वाले रेलवे निर्माण अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
इस रेलवे परियोजना की शुरूआत ढाका और अंतिम स्टेशन नारायणगंज है, जिसकी कुल लम्बाई 17.05 किलोमीटर है। अब इस परियोजना के तैयारी काम किया जा रहा है।
इस परियोजना की पूंजी बांग्लादेश सरकार और कुछ विदेशी निवेश से मिली है। अनुबंध की समय सीमा 18 महीने हैं।
इस परियोजना से चीन द्वारा प्रस्तुत "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव पर बांग्लादेश सरकार का समर्थन और विश्वास दिखाया गया है।
बांग्लादेश के रेलवे मंत्रालय ने कहा कि इस रेलवे दोनों महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र से जोड़ता है, जो बांग्लादेश को रेलवे योग में प्रवेश करने की मदद दी जाएगी।
(वनिता)