चीनी महावाणिज्य दूतावास ने दार्जीलिंग जाने की सतर्कता सूचना जारी की
2017-06-19 09:34:11 cri
कोलकाता स्थित चीनी महावाणिज्य दूतावास ने 17 जून को अपनी वेबसाइट पर सूचना जारी कर चीनी नागरिकों से दार्जीलिंग जाने के लिए सतर्क रहने का सुझाव दिया है।
ध्यान रहे दार्जीलिंग क्षेत्र में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा पार्टी ने सरकार द्वारा सार्वजनिक स्कूल में बांग्ला भाषा को लोकप्रिय बनाने पर असंतोष व्यक्त कर लोगों से इसका विरोध करने की अपील की है। इस वजह से दार्जीलिंग में दंगे भड़क गए। भारतीय गृह मंत्री राज्यनाथ सिंह ने 18 जून को स्थानीय लोगों से शांति बनाते हुए वार्ता से मतभेद दूर करने की अपील की।
दार्जीलिंग एक मशहूर पर्यटन क्षेत्र है। इस दंगे से इस क्षेत्र के पर्यटन उद्योग पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है।
(वेइतुङ)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|