पहला चीन-कनाडा-अमेरिका बौद्ध धर्म मंच उद्घाटित
2017-06-18 16:30:43 cri
कनाडा के समयानुसार 17 जून को पहला चीन-कनाडा-अमेरिका बौद्ध धर्म मंच का उद्घाटन समारोह टोरंटो विश्वविद्यालय में धूमधाम से आयोजित हुआ। चीनी बौद्ध संघ के अध्यक्ष महा भिक्षु श्युए छन के नेतृत्व वाले चीनी प्रतिनिधि मंडल के 50 से अधिक सदस्यों ने इस समारोह में भाग लिया। चीनी राष्ट्रीय धार्मिक कार्य ब्यूरो के उपाध्यक्ष च्यांग चेनयोंग, कनाडा के प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि, संसद के सदस्य अली एहसास्सी, टोरंटो स्थित चीनी कौंसुलर हो वेई समेत तीनों देशों के महा भिक्षु, विशेषज्ञ व विद्वान, बौद्ध धर्म के अनुयायी और टोरंटो विश्वविद्यालय के अध्यापक व विद्यार्थी उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए।