तिब्बत में स्मार्ट शहर का निर्माण करना चाहिये :माइक्रोसॉफ्ट
2017-06-16 16:28:41 cri
15 जून को ल्हासा में 2017 तिब्बत इंटरनेट फोरम आयोजित हुआ । माइक्रोसॉफ्ट की चीनी कंपनी के तकनीशियन अफसर वेई छींग ने फोरम में कहा कि तिब्बत में स्मार्ट शहर का निर्माण करना चाहिये क्योंकि इससे समाज की कार्य क्षमता को उन्नत किया जा सकता है ।
वेई छींग ने कहा कि स्मार्ट शहर के निर्माण से स्वायत्त प्रदेश में यातायात, पशु प्रवास, उपज की परिपक्वता और हवा की गुणवत्ता आदि की जानकारियां एकत्र की जा सकती हैं । जिससे बड़े शहरों की आम समस्याओं का समाधान किया जा सकता है ।
वर्तमान में तिब्बत में सूचना प्रौद्योगिकी का जोरों पर विकास किया जा रहा है । तिब्बत के आर्थिक विकास में बड़े डेटा और क्लाउड कंप्यूटिंग आदि उद्योगों के विकास को विशेष ध्यान दिया जाएगा । भावी पाँच सालों के भीतर तिब्बत में आईटी उद्योगों के विकास में गति दी जाएगी ।
( हूमिन )