11 जून को चीन में 2017 ऊर्जा किफायत प्रसार सप्ताह यानी राष्ट्रीय कम कार्बन दिवस की गतिविधि पेइचिंग में शुरू हुई। चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार कमेटी के उप प्रमुख चांग योंग ने उद्घाटन समारोह में कहा कि हाल में ऊर्जा पर चीन के आर्थिक विकास की निर्भरता स्पष्ट रूप से कम हुई है। भविष्य में चीन हरित उत्पादन को तेज़ करेगा और कम कार्बन वाले खपत पैटर्न की स्थापना करेगा।
चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार कमेटी के उप प्रमुख चांग योंग ने बताया कि 2005 से 2016 तक चीन में इकाई जीडीपी की खपत में 37.3 प्रतिशत की कटौती आयी है और 1.8 अरब टन वाले कोयले की किफायत की। यानी करीब 4 अरब टन वाले कार्बन डाइऑक्साइड की निकासी को कम किया। ऊर्जा पर आर्थिक विकास की निर्भरता स्पष्ट रूप से कम की गयी है। चीन ने विश्व की ऊर्जा किफायत के लिए सब से बड़ा योगदान दिया और वैश्विक कम कार्बन वाली अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका भी अदा की। चीन जनता के बीच ग्रीन खपत का प्रसार करता है और अति खपत को रोकने की कोशिश करता है। अब चीन में हरित खपत की विचारधारा और संस्कृति पैदा हो चुकी है।
(श्याओयांग)