9 जून को अस्ताना में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और तुर्कमेनिस्तान को वन बेल्ट और वन रोड परियोजना को सफल बनाने के लिये आपसी सहयोग को और गहराना होगा। शी चिनफिंग ने तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुर्बांगुली बेर्दिमुहामेदोव से मुलाकात के दौरान ये बातें कहीं।
चीन और तुर्कमेनिस्तान अच्छे दोस्त और साझेदार हैं, शी चिनफिंग ने साथ ही ये भी कहा कि दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध, आपसी विश्वास, सहयोग और कई अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर समान राय है।
शी चिनफिंग ने गुर्बांगुली से वन बेल्ट और वन रोड परियोजना में तुर्कमेनिस्तान के सहयोग पर आभार जताया और कहा कि दोनों देश एक दूसरे का सहयोग कर समान विजय और आपसी लाभ पा सकते हैं।
गुर्बांगुली बेर्दिमुहामेदोव ने कहा कि तुर्कमेनिस्तान पिछले 25 वर्षों से चीन का मित्र है और दोनों देश एक दूसरे का सहयोग कर आपसी लाभ वाली परियोजना से समान जीत हासिल कर सकते हैं।
पंकज