कजाखस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव ने 8 जून को कहा कि चीन अस्ताना शिखर सम्मेलन के बाद शांगहाई सहयोग संगठन यानी एससीओ का अध्यक्ष देश बनेगा। कामना है कि चीन को इस दौरान सफलता मिलेगी।
दो दिवसीय शांगहाई सहयोग संगठन का 17वां शिखर सम्मेलन उसी दिन अस्ताना में उद्घाटित हुआ। नजरबायेव ने कहा कि अध्यक्ष बनने के दौरान चीन के सामने एक महत्वपूर्ण क्षण आएगा, यानी कि भारत और पाकिस्तान 9 जून को एससीओ के औपचारिक सदस्य बनेंगे। इस तरह शांगहाई सहयोग संगठन में विश्व की 40 प्रतिशत जनसंख्या होगी और जिसका आर्थिक पैमाना दुनिया भर में एक तिहाई होगा।
बता दें कि शागंहाई सहयोग संगठन का शिखर सम्मेलन वार्षिक होता है, जिसमें संगठन के भीतर महत्वपूर्ण मामलों को लेकर निर्णय और निर्देश जारी किये जाते हैं। सम्मेलन का आयोजन देश अध्यक्ष देश बनता है।
साल 2001 के बाद से लेकर अब तक एससीओ के 16 शिखर सम्मेलन आयोजित हो चुके हैं। 17वां शिखर सम्मेलन 8 से 9 जून तक कज़ाखस्तान की राजधानी अस्ताना में आयोजित हो रहा है। भारत और पाकिस्तान औपचारिक तौर पर संगठन में भाग लेंगे। यह शांगहाई सहयोग संगठन की स्थापना के बाद से लेकर अब तक संगठन का पहली बार विस्तार हुआ है।
(श्याओ थांग)