चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 8 जून को अस्ताना में कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नज़रबायेव के साथ वार्त की। दोनों नेताओं ने चीन कजाकिस्तान सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी अधिक ऊंचे स्तर पर स्वस्थ और स्थिर विकास बढ़ाने का फैसला किया ताकि दोनों देशों की जनता को अधिक कल्याण पहुंचाया जाए।
शी चिनफिंग ने बल देकर कहा कि चीन कज़ाकिस्तान के साथ दोनों देशों की विकास रणनीतियों के जुड़ाव के बारे में योजना बनाना चाहता है और अलग अलग इलाकों के बीच सहयोग बढ़ाएगा और हमेशा अच्छा पड़ोसी, दोस्त और साझेदार बनेगा।
नज़रबायेव ने कहा कि अस्ताना में राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण का बड़ा महत्व है। कजाकिस्तान सक्रियता से एक पट्टी एक मार्ग निर्माण में भाग लेगा।
दोनों पक्षों ने सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी पर कायम रहकर गहराई से विकास रणनीति के मिलाप, उत्पादन क्षमता और पूंजी निवेश के सहयोग, सांस्कृतिक आवाजाही, अंतरराष्ट्रीय मामलों में घनिष्ठ संपर्क पर कई समानताएं बनायीं।
वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने कई सहयोगी दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर किये। (वेइतुङ)