भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एससीओ समिट के लिये अस्ताना रवाना
2017-06-08 16:32:00 cri
आठ जून को भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शांगहाई शिखर सम्मेलन के अस्ताना समिट में हिस्सा लेने को कज़ाकिस्तान के लिये रवाना हो गए हैं। नई दिल्ली में उन्होंने अपनी कज़ाकिस्तान यात्रा से पहले कहा कि वो अस्ताना समिट को लेकर बहुत आशावान हैं और उन्होंने कहा कि इस समिट से उन्हें उम्मीद है कि ये भारत की आर्थिक प्रगति, आपसी सहयोग और लोगों के मेलजोल में सहायक सिद्ध होगा साथ ही आतंकवाद का खात्मा करने में मददगार भी होगा।
मोदी ने आगे कहा कि इस समिट के साथ ही भारत शांगहाई सहयोग संगठन का पूर्ण सदस्य भी बन जाएगा जिसके बाद एससीओ विश्व की 40 फीसदी आबादी, करीब 20 फीसदी सकल घरेलू उत्पाद का हिस्सा बनेगा। उन्होंने आगे कहा कि साथ मिलकर हम अवसरों को साझा करेंगे, समान जीत और चुनौतियों का सामना करेंगे इसके साथ ही हम अपनी उत्पादकता को भी बढ़ाएंगे।
पंकज
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|