शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों का 14वां सम्मेलन 7 जून को कज़ाखस्तान की राजधानी अस्ताना में आयोजित हुआ। चीनी रक्षा मंत्री छांग वानछ्वान ने इसमें भाग लिया ।
उन्होंने भाषण देते हुए कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कुछ समय पूर्व पेइचिंग में आयोजित"एक पट्टी एक मार्ग"अंतरराष्ट्रीय शिखर मंच में विभिन्न देशों और संगठनों के सामने एक महान प्रस्ताव पेश किया, जो सहयोग पर समान रुप से विचार विमर्श करने, सहयोग मंच का समान रुप से स्थापना करने और सहयोग के फल का समान रुप से साझा करने से संबंधित है। वर्तमान में"एक पट्टी एक मार्ग"का निर्माण स्थिर रुप से आगे बढ़ाया जा रहा है, जिससे शांगहाई सहयोग संगठन के आगे विकास के लिए बड़ा मौका मुहैया करवाया गया। वर्तमान और भविष्य के एक काल में शांगहाई सहयोग संगठन के रक्षा मामले और सुरक्षा सहयोग में"एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण और विभिन्न देशों की विकास रणनीति को जोड़ने के लिए बेहतरीन सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाना चाहिए।
सम्मेलन में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के रक्षा मामले विभागों और सेना के नेताओं ने《शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों का संयुक्त विज्ञप्ति》जारी की। सम्मेलन के दौरान छांग वानछ्वान ने क्रमशः कज़ाखस्तान, रूस और उज़्बेकिस्तान आदि देशों के रक्षा मामले विभागों के नेताओं के साथ वार्ता की। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सैन्य सहयोग जैसे समान रुचि वाले मुद्दों पर बात की।
(श्याओ थांग)