7 जून को कजाखस्तान की यात्रा से पहले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कजाखस्तान प्रावदा अख़बार पर चीन- कजाखस्तान संबंधों को सपनों के पंखों से जोड़ो शीर्षक एक लेख प्रकाशित किया।
लेख में शी चिनफिंग ने कहा कि इस वर्ष चीन और कजाखस्तान के बीच राजनयीक संबंधों की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ है। द्विपक्षीय संबंध समय और अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों में हुए परिवर्तनों की परीक्षा में खरे उतर चुके हैं, जो इतिहास में सबसे उन्नत स्तर पर पहुंच गया है। शी चिनफिंग ने कहा कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक विश्वास दिन प्रति दिन मज़बूत हो रहा है, व्यवहारिक सहयोग निरंतर गहरे हो रहे हैं, सांस्कृतिक मेलजोल और घनिष्ठ हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 जब मैंने पहली बार कजाखस्तान की यात्रा की थी, उस समय मैंने सिल्क रोड के आर्थिक क्षेत्र का निर्माण करने का प्रस्ताव पेश किया था। यह "एक पट्टी एक मार्ग" सहयोग की शुरूआत थी। चार वर्षों बाद समान रूप से "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण का एक खुला और समावेशी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंच बन गया है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का स्वागत मिला।
लेख में शी चिनफिंग ने इस बार की कज़ाखस्तान यात्रा का मुख्य कार्य भी बताया कि हमें समान रूप से "एक पट्टी एक मार्ग" सहयोग, उच्च तकनीक और नवीनता सहयोग, सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाना चाहिए, उत्पादन क्षमता के सहयोग को चीन और कजाखस्तान के बीच सहयोग नए विकास का स्तंभ बनाना चाहिए, दोनों देशों के लोगों को दिलों से जोड़ने वाली परियोजना पर काम करना चाहिए, अंतर्राष्ट्रीय और बहुपक्षीय सहयोग को घनिष्ठ करना चाहिए। (वनिता)