3 करोड़ 60 लाख ग्रामीण छात्रों को पोषण सुधार योजना से मिला लाभ
2017-06-02 16:21:12 cri
चीनी विकास अनुसंधान कोष द्वारा 1 जून को जारी रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2011 के अंत से केंद्र सरकार ने अनिवार्य शिक्षा स्वीकार करने वाले ग्रामीण छात्रों के लिए पोषण सुधार योजना के कार्यांवयन में 1 खरब 59 अरब 10 करोड़ युआन की पूंजी की व्यवस्था की। इस योजना से 3 करोड़ 60 लाख से अधिक छात्रों को लाभ मिला और उनकी शारीरिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार आया ।
अधिक ग्रामीण छात्रों को स्कूल में पोषणयुक्त लंच सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने नवंबर 2011 में यह योजना बनायी और अनिवार्य शिक्षा स्वीकार करने वाले छात्रों के लिए पोषण भत्ता देना और कैंटीन के निर्माण में राशि प्रदान करना शुरू किया ।
बताया जाता है कि देश के 29 प्रांतों की 1590 काउंटियों में पोषण सुधार योजना लागू हुई और 1 लाख 34 हजार स्कूलों को इस योजना में कवर किया गया ।
(वेइतुङ)