शी चिनफिंग कज़ाखस्तान जाएंगे
2017-06-02 10:26:11 cri
कजाखस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नज़रबायेव के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 7 से 10 जून तक कज़ाखस्तान की राजकीय यात्रा करेंगे और शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों की सरकारी प्रधान कमेटी की 17वीं भेंटवार्ता के साथ साथ अस्ताना एक्सपो में भाग लेंगे।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू खांग ने 2 जून को इसकी घोषणा की।
(ललिता)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|