1 जून को चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छ्वनइंग ने पेइचिंग में कहा कि मोम्बासा-नैरोबी रेलवे लाइन चीन-केन्या मित्रता और आपसी लाभ वाले सहयोग की उपलब्धि है। साथ ही उन्होंने ज़ोर दिया कि चीन अफ्रीका का सच्चा मित्र और विकास में विश्वसनीय साझेदार भी है।
उन्होंने कहा कि इस रेलवे लाइन के खुलने से केन्या और अफ्रीकी देशों का आर्थिक, सामाजिक विकास बढ़ेगा, पूर्वी अफ्रीकी क्षेत्र के आपसी संपर्क को बढ़ावा दिया मिलेगा, अफ्रीका की औद्योगिकीकरण प्रक्रिया को तेज़ होगी।
मोम्बासा-नैरोबी रेलवे लाइन के निर्माण के लिए भारी पूंजी की जरूरत है, जिसका बड़ा हिस्सा चीन ने कर्ज के रूप में दिया है। इसकी चर्चा में ह्वा छ्वनइंग ने कहा कि चीनी कारोबार और वित्तीय संस्था ने केन्या के आर्थिक विकास स्तर और पुनर्भुगतान क्षमता के आधार पर उचित निर्माण प्रस्ताव बनाया और केन्या के ऊपर वित्तीय भार को कम करने की कोशिश की है।
(श्याओयांग)