द्वान वू त्योहार पर ज्वालामुखी पवित्र जल उत्सव आयोजित
2017-05-30 16:35:26 cri
स्थानीय लोगों की नजर में वूतालानछी तालाब के पानी को पवित्र जल माना जाता है। चीन की मंगोलियाई जाति, तावोर जाति, अल्वनछ्वन जाति, मैन जाति और हान जाति के लोग यहां रहते हैं। विभिन्न जातियों के लोगों के पवित्र जल की पूजा करने के खास तरीके होते हैं। धीरे धीरे यह ज्वालामुखी पवित्र जल उत्सव में बदल गया। इन दिनों यह उत्सव एक महीने तक चलता है।
(श्याओयांग)