श्रीलंका के नेताओं ने हाल में कहा कि श्रीलंका एक पट्टी एक मार्ग पहल के ढांचे में विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के यथार्थ सहयोग को और मज़बूत करेगा, ताकि द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग आगे बढ़े।
श्रीलंका के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने 27 और 26 मई को चीनी एनपीसी के सदस्य और लानदी अंतर्राष्ट्रीय थिंक टैंक परियोजना की विशेषज्ञ कमेटी के अध्यक्ष चाओ पाईगे से मुलाकात की। मुलाकात में श्रीलंकाई नेताओं ने कहा कि श्रीलंका-चीन संबंधों का इतिहास पुराना है। श्रीलंका द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक समझौते व सहयोग को आगे बढ़ाना चाहता है। आशा है कि ज्यादा से ज्यादा चीनी कारोबार श्रीलंका में निवेश करेंगे।
चाओ पाईगे ने कहा कि भविष्य में चीन व श्रीलंका सौर ऊर्जा, कृषि, अनवरत विकास जैसे क्षेत्रों में और घनिष्ट सहयोग करेंगे। लानदी अंतर्राष्ट्रीय थिंक टैंक प्लेटफार्म की श्रेष्ठता का प्रसार कर नयी ऊर्जा, नयी इमारत, नयी सामग्री, संस्कृति व पर्यटन आदि क्षेत्रों के सहयोग भी आगे बढ़ाएगा।
(श्याओयांग)