टेलीमेडिसिन के माध्यम से चीनी डाक्टरों ने पाक बच्चे का इलाज किया
2017-05-24 15:39:52 cri
23 मई को पूर्वी चीन के चच्यांग विश्वविद्यालय के तहत नम्बर दो अस्पताल के डाक्टरों ने पश्चिमी चीन के शिन्च्यांग के करामाई केंद्रीय अस्पताल तथा पाकिस्तान के ग्वादर क्षेत्रीय अस्पताल के डाक्टरों के साथ टेलीमेडिसिन के माध्यम से एक 8 वर्षीय बच्चे का इलाज किया गया । गत वर्ष चीन के कुछ अस्पतालों ने टेलीमेडिसिन के माध्यम से थाइलैंड, तुर्की, पाकिस्तान, मंगोलिया, भारत और श्रीलंका आदि देशों के अस्पतालों के साथ मेडिकल प्रौद्योगिकियों और सेवाओं का आदान-प्रदान किया।