पूर्वोत्तर चीन के चीलिन प्रांत के लीशीन गांव में गांववासियों को गरीबी से विमुक्त करवाने के लिए मशरूम की खेती आदि विशेष उद्योग का जोरों से विकास किया जा रहा है और इसमें उल्लेखनीय प्रगतियां हासिल हुई हैं ।
लीशीन गांव में 197 परिवारों के 630 गांववासियां रहते हैं, जो मुख्य रूप से चावल का उत्पादन करते हैं । वर्ष 2016 के अंत तक गांव में 60 गरीब परिवार दर्ज किये गये हैं । गांववासियों की गरीबी मिटवाने के लिए मशरूम की खेती पर महत्व दिया जा रहा है । गांववासियों के अनुसार मशरूम की खेती से प्रति दिन सौ युवान की आय अर्जित होती है जो चावल बोने से अधिक है ।
चीलिन प्रांत के चेनची काउंटी ने उन गरीब लोगों, जो काम करने में असमर्थ हैं, की मदद करने के लिए मशरूम की खेती पार्क स्थापित किया है । वर्ष 2016 में लीशीन गांव ने दस लाख युवान से मशरूम की खेती करने के आठ ग्रीनहाउस स्थापित किये । इन ग्रीनहाउस में श्रम करने का मौका यथासंभवतः गरीब गांववासियों को दिया जाता है ।
वर्ष 2016 के अंत तक चीलिन प्रांत में लगभग चार लाख गरीब लोग दर्ज किये गये हैं । वर्ष 2017 में सरकार बुनियादी उपकरणों के निर्माण, विशेष उद्योग के विकास और सामाजिक गारंटी आदि के माध्यम से 2 लाख गरीब लोगों को गरीबी से मुक्त करवाया जाएगा ।
(हूमिन)