Web  hindi.cri.cn
    70वीं विश्व स्वास्थ्य महासभा उद्घाटित
    2017-05-23 11:08:12 cri

    70वीं विश्व स्वास्थ्य महासभा 22 मई की सुबह जिनेवा में उद्घाटित हुई। विश्व स्वास्थ्य संगठन के 194 सदस्यों के उपस्थित प्रतिनिधि दस दिन तक विश्व सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे, और विश्व स्वास्थ्य संगठन के अगले महानिदेशक का चुनाव भी करेंगे। अनुमान है कि महासभा में सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े कई प्रस्ताव व फैसले पारित होंगे।

    उद्घाटन समारोह में स्विट्जरलैंड के गृह मंत्री अलेन बेरसेट ने दस सालों में पोलियो की रोकथाम करने, और हर साल 600 से अधिक अचानक स्वास्थ्य घटनाओं के निपटारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन की महानिदेशक डॉक्टर मागरेट छन की मेहनत व कोशिश के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही विश्व सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यों को मजबूत व सुधार करने में उनके योगदान की प्रशंसा भी की।

    मागरेट छन का कार्यकाल पूरा होगा। इसलिये इस बार की महासभा में विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक का चुनाव एक महत्वपूर्ण बात होगी। अगले महानिदेशक को स्थानीय समयानुसार 23 मई को चुना जाएगा।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040