एशिया और प्रशांत के लिए यूएन आर्थिक और सामाजिक आयोग यानी ईएससीएपी के वार्षिक सम्मेलन ने चीन द्वारा प्रस्तुत"एक पट्टी एक मार्ग"वाले प्रस्ताव का समर्थन किया, जिससे"एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण के प्रति अंतरराष्ट्रीय समुदाय का सक्रिय रुख एक बार फिर जाहिर हुआ। चीन विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर"एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण को आगे बढ़ाना चाहता है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ छुनयिंग ने 22 मई को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
हाल में ईएससीएपी का 73वां वार्षिक सम्मेलन थाईलैंड में आयोजित हुआ, जिसमें चीन द्वारा प्रस्तुत"आपसी संबंध और आपसी संपर्क को मज़बूत करने और एशिया प्रशांत अनवरत विकास को आगे बढ़ाने"वाले प्रस्ताव को पारित किया गया और"एक पट्टी एक मार्ग"प्रस्ताव का समर्थन किया।
हुआ छुनयिंग ने कहा कि ईएससीएपी संयुक्त राष्ट्र के तहत सबसे व्यापक दायरे और सबसे प्रभावशाली क्षेत्रीय सहयोग संस्था है। चीन इसके सदस्यों के साथ मिलकर एशिया और प्रशांत क्षेत्र में आपसी संबंध और आपसी संपर्क, क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण और अनवरत विकास आदि क्षेत्रों में वास्तविक सहयोग मज़बूत करना चाहता है। ताकि"एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण को आगे बढ़ाते हुए एशिया और प्रशांत के विकास के लिए सकारात्मक योगदान दिया जा सके।
(श्याओ थांग)