चीन की सहायता से बांग्लादेश में बनेगा सबसे बड़ा इस्पात कारखाना
2017-05-22 18:09:05 cri
चीन की खुनमिंग आयरन एंड स्टील होल्डिंग लिमिटेड कंपनी और बांग्लादेश के स्टार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंसोर्टियम लिमिटेड कंपनी सहयोग करके बांग्लादेश में सबसे बड़ा इस्पात कारखाने का निर्माण करेंगी, जिसका सालाना उत्पादन 20 लाख टन होगा। बांग्लादेशी अख़बार《द डेली इत्तेफाक》ने 22 मई को यह खबर दी।
जानकारी के मुताबिक इस कारखाना परियोजना को बांग्लादेश में उच्च और नये आर्थिक क्षेत्र का भाग माना गया है। इसके कार्यकारी अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम ने कहा कि इस परियोजना के कार्यान्वयन के दौरान आवश्यक बिजली वाले मुद्दे के समाधान के लिए इस्पात कारखाने के आसपास 69 मेगावाट के कोयला आधारित बिजली संयंत्र की स्थापना की जाएगी।
(श्याओ थांग)