70वें विश्व चिकित्सा सम्मेलन में भाग ले रहे चीनी प्रतिनिधि मंडल की प्रधान ली पीन ने 21 मई को जेनेवा में कहा कि इस वर्ष चीन अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा सहयोग में उल्लेखनीय प्रगतियां हासिल करेगा ।
ली पीन ने कहा कि चीन ने जनवरी में विश्व चिकित्सा संगठन के साथ एक पट्टी एक मार्ग चिकित्सा सहयोग के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया । अप्रैल में चीन-अफ्रीका मंत्री स्तरीय चिकित्सा सहयोग सम्मेलन का आयोजन किया गया और मई में आयोजित एक पट्टी एक मार्ग अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच के दौरान चीन और विश्व चिकित्सा संगठन के बीच चिकित्सा सहयोग कार्यकारिणी योजना हस्ताक्षरित हुई ।
ली पीन ने कहा कि चीन अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा संधि के मुताबिक विश्व चिकित्सा संगठन और संबंधित देशों को संक्रमण और संकट की सूचनाएं प्रदान करता है, और चीन ने पश्चिमी अफ्रीका के इबोला रक्तस्रावी बुखार, जीका संक्रमण तथा फिलीपींस तूफान और नेपाल में भूकंप आदि के राहत कार्यों में भाग लिया है ।
ली ने कहा कि चीनी अंतर्राष्ट्रीय आपातकालीन चिकित्सा दल को विश्व चिकित्सा संगठन द्वारा पुष्ट किया गया है । चीन विश्व की सार्वजनिक चिकित्सा सुरक्षा की रक्षा करने में अहम भूमिका निभा रहा है ।
( हूमिन )