Web  hindi.cri.cn
    23वें एपेक व्यापार मंत्री अधिवेशन का फोकस नवाचार और क्षेत्रीय इंटरकनेक्शन पर रहा
    2017-05-21 15:20:10 cri

    एशिया व प्रशांत आर्थिक सहयोग संगठन यानी एपेक का 20वां व्यापार मंत्री अधिवेशन 20 मई को वियतनाम की राजधानी हनोई में उद्घाटित हुआ । अधिवेशन में छोटे व मझौले कारोबारों की प्रतिस्पर्द्धा व नवाचार शक्ति, क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देने पर विचार विमर्श किया गया । एपेक के सदस्यों का मानना है कि एक पट्टी एक मार्ग का निर्माण क्षेत्रीय इंटरकनेक्शन को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक कदम माना गया है ।

    वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गुयेन शुयान फुक ने कहा कि विभिन्न सदस्यों को रुपांतर और क्षेत्रीय अर्थतंत्र व व्यापार को बढ़ाते समय आर्थिक व तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देना चाहिये ताकि एपेक के भीतर सहयोग की कारगरता संपन्न हो सके । चीनी वाणिज्य मंत्री जूंग शान ने कहा कि नवाचार आर्थिक विकास को बढ़ाने की अहम शक्ति है और वह समावेशी व अनवरत विकास का महत्वपूर्ण रास्ता भी है । चीन एपेक के सदस्यों से बेहतर नवाचार वातावरण तैयार करने की अपील करता है ।

    एपेक के नीतिगत दल के प्रधान डेनिस ह्वू ने कहा कि एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण से क्षेत्रीय इंटरकनेक्शन को बढ़ावा दिया जाएगा । एशिया व प्रशांत क्षेत्र खासकर दक्षिण पूर्वी एशिया के क्षेत्रों में बुनियादी उपकरणों का अभाव है । प्रति वर्ष इस क्षेत्र में बुनियादी उपकरण के निर्माण में 8 या 9 खरब अमेरिकी डॉलर लगाने की जरूरत है ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040