लैटिन अमेरिका और कैरेबियन आर्थिक आयोग ने 16 मई को अपने वक्तव्य में कहा कि आयोग की कार्यकारिणी सचिव एलिसिया बार्सिना ने सभी लैटिन अमेरिकी देशों से एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण में शामिल होने की अपील की है ।
एलिसिया बार्सिना ने कहा कि लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई देशें के सामने चीन और दूसरे एशियाई देशों के साथ आर्थिक संपर्क करने का ऐतिहासिक मौका आया है । पेइचिंग में आयोजित एक पट्टी एक मार्ग शिखर मंच में हमारे सामने भिन्न-भिन्न सभ्यताओं को जोड़ने और समृद्धि को साझा करने का सुझाव पेश किया गया है ।
लैटिन अमेरिका और कैरेबियन आर्थिक आयोग का मानना है कि चीन लैटिन अमेरिका का सबसे महत्वपूर्ण व्यापारी सहपाठी बन गया है । चीन अनेक लैटिन अमेरिकी देशों का प्रथम या दूसरा बड़ा निर्यातक गंतव्य भी है । साथ ही चीन इन देशों का प्रमुख आयात स्रोत भी है ।
( हूमिन )