चीन स्थित ब्राज़ील के दूतावास के आर्थिक काउंसिलर एद्रे मागालांस ने हाल में सीआरआई के पत्रकारों के साथ विशेष साक्षात्कार में कहा कि श्यामन ब्रिक्स शिखर भेंटवार्ता विश्व वित्तीय ढांचे के सुधार, बुनियादी संरचनाओं के पूंजी निवेश और ब्रिक्स देशों के नये विकास बैंक के निर्माण को आगे बढ़ाएगी।
हाल ही में चीन के क्वांग चो शहर में आयोजित 2017 ब्रिक्स देशों के थिंक टैंक की संगोष्ठी में चीन स्थित ब्राज़ील के आर्थिक काउंसिलर एद्रे मागालांस ने संबोधित करते हुए कहा कि ब्रिक्स पाँच देशों से मिलकर विश्व का अहम आर्थिक समुदाय बन रहा है। विभिन्न देशों के बीच व्यापारी वृद्धि बहुत स्पष्ट रही है। 2000 में चीन, भारत, दक्षिण अफ्रीका और रूस के प्रति चीन की निर्यात राशि केवल उसी साल की कुल निर्यात राशि का 4 प्रतिशत है। गत वर्ष यह संख्या 25 प्रतिशत तक बढ़ी है।
इस साल के सितम्बर माह में ब्रिक्स देशों के नेता चीन के श्यामन में 9वीं भेंटवार्ता करेंगे। मौके पर पाँच देशों के नेता सहयोग का विस्तार करने, मौजूदा सहयोग को गहरा करने, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष संगठन और विश्व बैंक आदि बैंकिंग संस्थाओं में सुधार को आगे बढ़ाने और ब्रिक्स देशों के नये विकास बैंक की भूमिका निभाने पर चर्चा करेंगे।
(श्याओयांग)