16 मई को चीनी राष्ट्रीय विकास कमेटी के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग केंद्र द्वारा आयोजित समुद्री रेशम मार्ग की बुनियादी संरचनाओं के निर्माण संबंधी वरिष्ठ संगोष्ठी चीन के श्या मन में आयोजित हुई। संगोष्ठी में उपस्थित देश विदेश के विद्वानों ने कहा कि एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण में बुनियादी संरचनाएं अहम भूमिका निभाती हैं। चीन के श्रेष्ठ उद्योगों के बाहर जाने से एक पट्टी एक मार्ग से जुड़े देशों की बुनियादी संरचनाओं के आपसी संपर्क के लिए लाभदायक है।
संगोष्ठी में विद्वानों ने कहा कि बुनियादी संरचरनाओं के आपसी संपर्क से चीन और संबंधित देशों के विकास को घनिष्ट रूप से जोड़ा जा सकता है, जो आपसी लाभ और समान उदार के लिए मददगार है। चीन के श्रेष्ठ उद्योगों के बाहर जाने से संबंधित देशों के स्थानीय आर्थिक विकास और सामाजिक प्रगति को प्रबल आधार तैयार किया जा सकेगा।