चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 16 मई को पेइचिंग में एक पट्टी एक मार्ग शिखर बैठक में भाग लेने वाले श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की।
शी चिनफिंग ने कहा हमें बड़ी परियोजना को प्राथमिकता देकर बुनियादी संस्थापनों, समुद्र और उड्डयन उद्योग के आपसी सहयोग को मजबूत बनाना और संस्थापों के बीच संपर्क पूरा करना चाहिए। दोनों पक्षों को चीन-श्रीलंका मुक्त व्यापार क्षेत्र के निर्माण को गति देनी चाहिए।
विक्रमसिंघे ने बताया कि अभी सम्पन्न शिखर बैठक में बड़ी उपलब्धियां प्राप्त हुईं। मैं बधाई देता हूं। श्रीलंका दोनों देशों के विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग में लगेगा और श्रीलंका के उद्योगीकरण खासकर बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में चीन की हिस्सेदारी के विस्तार का स्वागत करता है। श्रीलंका चीन के साथ हम्बनटोटा बंदरगाह और कोलोंबो बंदरगाह सिटी परियोजना को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने की समान कोशिश करेगा। श्रीलंका अपनी भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर एक पट्टी एक मार्ग के लिए योगदान देगा।
(वेइतुंङ)