"एक पट्टी एक मार्ग" व्यापारिक संपर्क का नया ढांचा बनेगा : श्रीलंका
2017-05-16 18:16:12 cri
"एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव व्यापारिक संपर्क का नया ढांचा बनेगा। एक पट्टी एक मार्ग शिखर सम्मेलन समाप्त होने के बाद सीआरआई की संवाददाता के साक्षात्कार लेते समय श्रीलंका के कानून, शांति और दक्षिणी क्षेत्रों का विकास मंत्री सगल रत्नायाके ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव पुराने सिल्क रोड के आधार पर व्यापारिक संपर्क का ढांचा फिर से बनेगा। श्रीलंकाई सरकार इस तरह के संपर्क के आधार पर नागरिकों की आमदनी के स्तर को उठाने का प्रयास करती है। इसीलिये श्रीलंका "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव को अत्यधिक अनुमोदित है। उम्मीद है कि यह प्रस्ताव क्षेत्रीय और विश्व आर्थिक विकास को बढ़ाने में मददगार होगा।
(हैया)