चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 16 मई को पेइचिंग में "एक पट्टी एक मार्ग" अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के शिखर मंच के लिए चीन आए इटली के प्रधानमंत्री पाओलो जेन्टिलोनी से मुलाकात की।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और इटली प्राचीन सभ्यता वाले देश हैं। पुराने सिल्क रोड दोनों देशों को आपस में जोड़ते हैं। इधर के वर्षों में दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय यात्रा और विभिन्न स्तरों पर लोगों के बीच आवाजाही बहुत बढ़ी है, विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का बेहतर विकास हो रहा है। चीन इटली के साथ मिलकर दोनों देशों के बीच सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी संबंध को एक नए स्तर पर पहुंचाना चाहता है।
शी चिनफिंग ने जोर देते हुए कहा कि चीन और इटली अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आवाजाही बनी रहनी चाहिए, सरकारों, विधानमंडलों, पार्टियों के बीच आपसी मेलजोल को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। चीन "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण में भाग लेने के लिए इटली का स्वागत करता है।
जेन्टिलोनी ने "एक पट्टी एक मार्ग" अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के शिखर मंच का सफलता से आयोजन करने के लिए चीन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस बार के मंच में खुले अंतर्राष्ट्रीय अर्थतंत्र और व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक सूचना दी गई। इटली "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण के ढांचे में बुनिदायी संस्थापनों के सहयोग में भाग लेना चाहता है। कई वर्षों में चीन इटली संबंधों का बेहतर विकास हो रहा है। इटली एक चीन की नीति पर कायम रहेगा और चीन के साथ अपने संबंधों पर बड़ा ध्यान देता है। इटली को आशा है कि चीन के साथ उच्च स्तरीय आवाजाही, विभिन्न क्षेत्रों में चीन के साथ सहयोग को आगे बढ़ाया जाएगा। इटली यूरोपीय संघ और चीन के बीच संबंध के विकास में जुटा रहेगा।
(वनिता)