चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 16 मई को पेइचिंग में जापान की सरकार की ओर से "एक पट्टी एक मार्ग" अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के शिखर मंच में भाग लेने वाले जापान की सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के महासचिव टोशीहिरो निकई से मुलाकात की।
शी चिनफिंग ने कहा कि टोशीहिरो निकई चीनी जनता के पुराने दोस्त हैं। वे लंबे समय से चीन-जापान मित्रवत मेलजोल और सहयोग के लिए काम करते हैं। इस वर्ष चीन और जापान के बीच राजनयिक संबंधों के सामान्यीकरण की 45वीं वर्षगांठ है। द्विपक्षीय संबंधों के सामने नए मौके के साथ कुछ चुनौतियां भी मौजूद हैं। दोनों पक्षों को चार राजनीतिक दस्तावेज़ों और चार सूत्रीय सिद्धांतों की सहमतियों के आधार पर द्विपक्षीय संबंध सुधारना चाहिए, ताकि चीन-जापान संबंध सही दिशा में आगे बढ़ें।
शी चिनफिंग ने ज़ोर देते हुए कहा कि चीन और जापान के बीच राजनयिक संबंधों के सामान्यीकरण के बाद से अब तक के 45 वर्षों में दोनों देशों के विभिन्न जगतों के लोगों की समान कोशिशों में द्विपक्षीय संबंधों का बड़ा विकास हो रहा है, जिससे दोनों देशों और दोनों देशों की जनता को व्यवहारिक लाभ मिला, क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई गई। विश्व प्रमुख आर्थिक समुदाय के रूप में चीन और जापान आर्थिक भूमंडलीकरण, व्यापार उदारीकरण जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों का समान हित है। चीन द्वारा प्रस्तुत "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव दोनों देशों के बीच आपसी लाभ वाले सहयोग और समान विकास का नया मंच बनेगा।
टोशीहिरो निकई ने "एक पट्टी एक मार्ग" अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के शिखर मंच का सफलता से आयोजन करने के लिए चीन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जापान और चीन के बीच सहयोग होना चाहिए। उन्हें आशा है कि चीन और जापान के बीच राजनयिक संबंधों के सामान्यीकरण की 45वीं वर्षगांठ के अवसर पर दोनों देश विभिन्न कार्यवाहियों का अच्छी तरह आयोजन करेंगे, ताकि द्विपक्षीय संबंध के विकास के लिए प्रेरक शक्ति बनाई जा सके।
(वनिता)