चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 15 मई को दोपहर बाद "एक पट्टी एक मार्ग" शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के विशेष प्रतिनिधि और वित्त मंत्री फिलिप हैमंड से भेंट की।
प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने कहा कि चीन ब्रिटेन के बीच संबंध का विकास करने पर ध्यान देता है। वर्तमान स्थिति में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य की तरह दोनों देशों, संबंधित क्षेत्रों और सारी दुनिया में यह काफी महत्वपूर्ण है कि चीन और ब्रिटेन द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाएं और अंतर्राष्ट्रीय मामलों में संचार को बनाए रखें। चीन ब्रिटेन के साथ आपसी विश्वास को आगे मज़बूत करना, परमाणु ऊर्जा और वित्त समेत महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग का विकास और दोनों पक्षों के बीच संबंधों को बढ़ाना चाहता है।
फिलिप हैमंड ने ली खछ्यांग के हाथ में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे का पत्र सौंपा। हैमंड ने कहा कि ब्रिटेन दोनों देशों के बीच व्यापक सामरिक भागीदारी के विकास पर प्रयास करता रहा है। ब्रिटेन दोनों पक्षों के बीच उच्च स्तरीय मेलजोल को बनाए रखना, द्विपक्षीय व्यापार और निवेश सहयोग को आगे मज़बूत करना और अंतर्राष्ट्रीय मामलों में संचार को बढ़ाना चाहता है।
(हैया)