ली खछ्यांग ने कहा कि वर्तमान में चीन और रूस के बीच सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी संबंधों का उच्च स्तरीय विकास हो रहा है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने फलदायक भेंटवार्ता की और अनेक नई सहमतियां भी बनाईं। चीन रूस के साथ मिलकर वित्त, कृषि ऊर्जा और नागरिक उड्डयन जैसे क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाना, एक दूसरे की श्रेष्ठता का पूरक होना, सांस्कृतिक आवाजाही घनिष्ठ करना चाहता है, ताकि दोनों देशों के बीच सहयोग और ज्यादा बढ़े।
पुतिन ने कहा कि दोनों देशों के नेताओं के ध्यान में द्विपक्षीय संबंधों का तेज विकास हो रहा है, सहयोग की व्यवस्था सुचारू रूप से आगे बढ़ रही है, द्विपक्षीय व्यापार की स्थिति बेहतर हो रही है। रूस चीन के साथ सहयोग की सहमति पर अच्छी तरह अमल करना, ऊर्जा, यातायात, एयरोस्पेस समेत कई क्षेत्रों में बड़ी परियोजनाओं पर आपसी सहयोग को आगे बढ़ाना, शिक्षा, खेल, मीडिया जैसे क्षेत्रों में मेलजोल का विस्तार करना चाहता है, ताकि रूस चीन संबंध और सहयोग का चौतरफा विकास किया जा सके।
(वनिता)