"एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव श्रीलंका के विकास के अनुरूप
2017-05-15 14:58:21 cri
14 मई को श्रीलंका के विकास रणनीति और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के मंत्री मलिक समरविक्रम ने "एक पट्टी एक मार्ग" अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के शिखर मंच के पहले दीन के सम्मेलन के बाद सीआरआई के संवाददाता को एक इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा कि इस बार का शिखर मंच एक भव्य बैठक सम्मेलन है, जिसने श्रीलंका जैसे विकासशील देशों को विकास का बेहतर मौका दिया है।
मलिक समरविक्रम ने कहा कि चीन द्वारा प्रस्तुत "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव श्रीलंका के विकास की जरूरत के अनुरूप है। उन्होंने श्रीलंका के प्रति आशा प्रकट की कि "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव से देश के आर्थिक विकास को आगे बढ़ाया जाएगा, लोगों को रोज़गार का अधिक अवसर दिया जाएगा, निर्माण उद्योग और निर्यात व्यापार का विस्तार किया जाएगा।
(वनिता)