Web  hindi.cri.cn
    चीनी राजकीय स्वामित्व उद्यम सक्रियता से एक पट्टी एक मार्ग निर्माण में भाग ले रहे हैं
    2017-05-15 14:00:16 cri
    चीन सरकार द्वारा एक पट्टी एक मार्ग योजना प्रस्तुत करने के बाद चीनी राजकीय स्वामित्व उद्यम विदेशों में अधिकाधिक सक्रिय हो रहे हैं ।चीन के बाहर उन के बिजनिस का पैमाना निरंतर बढ़ रहा है और एक पट्टी एक मार्ग निर्माण में महत्वपूर्ण शक्ति बन रही है ।चीनी राजकीय संपत्ति निगरानी और प्रबंधन आयोग के अनुसार अब तक 47 चीनी राजकीय स्वामित्व उद्यम एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण में हिस्सेदार हैं ।वे स्थानीय उद्यमों के साथ बुनियादी संस्थापनों ,यातायात और बिजली जैसे क्षेत्रों में परियोजनाएं चला रहे हैं ,जिस ने स्थानीय आर्थिक विकास को बढ़ावा दे दिया है ।

    चीन सरकार ने वर्ष 2013 में औपचारिक रूप से एक पट्टी एक मार्ग निर्माण का वकालत किया ।इस के बाद चीनी राजकीय स्वामित्व उद्यमों ने जल्दी से एक पट्टी एक मार्ग पर स्थित देशों को अपने वैदेशिक कारोबार के महत्वपूर्ण क्षेत्र निर्धारित किये और अपना अपना लाभ उठाकर अहम परियोजनाओं के निर्माण में जुट गये ।तीन साल में 47 चीनी राजकीय स्वामित्व उद्यमों ने 1676 परियोजनाओं में पूंजी निवेश किया या संयुक्त रूप से निर्माण किया ।

    केन्या में मोंबासा-नेरोबी रेलवे

    हाल ही में चीनी राजकीय संपत्ति निगरानी और प्रबंधन आयोग के अध्यक्ष श्यो याछिंग ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि एक पट्टी एक मार्ग परियोजनाओं के निर्माण से स्थानीय आर्थिक व सामाजिक विकास को बड़ा बढावा मिला है ।उन्होंने बताया ,उदाहरण के लिए बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में राजकीय स्वामित्व उद्यमों ने अपना लाभ उठाकर केन्या में मोंबासा-नेरोबी रेलवे समेत सिलसिलेवार रेलवे और हाइ स्पीड ट्रेन लाइनों और काराकोराम मार्ग समेत सिलसिलेवार हाइवे और यातायात संस्थापनों का निर्माण किया ,जिस ने स्थानीय लोगों की यात्रा और पारस्पिरक संपर्क के लिए बहुत सहूलियत प्रदान की ।और उदाहरण के लिए समुद्र पारीय कम्युनिकेशन ऑप्टिकल फेबर ,लैंड कम्युनिकेशन ऑप्टिकल फेबर और अन्य दूर संचार संस्थापनों के निर्माण से स्थानीय सूचना उद्योग के विकास को गति मिली है ।

    ऊर्जा सहयोग में चीनी राजकीय स्वामित्व उद्यमों ने लगातार 20 से अधिक देशों में 60 से अधिक तेल व प्राकृतिक सहयोग कार्यक्रम चलाये ।खनिज संसाधन के विकास में चीन उद्यमों ने तकनीकी आदान प्रदान पर जोर लगाया और संबंधित देशों की खनिज विकास की क्षमता उन्नत करायी ।चीनी स्टेट ग्रिड कंपनी रूस समेत पड़ोसी देशों में 10 बिजली सप्लाई लाइन का निर्माण किया ।चीनी थ्री गोर्ज कंपनी ,चीनी पावर कंस्ट्राक्शन कंपनी और चीनी प्रमाणु ऊर्जा कंपनी अब चीन पाक एक्नॉमिक कॉरिडॉर में अहम बिजली परियोजनाओं का निर्माण कर रही हैं ,जिस ने स्थानीय आर्थिक विकास बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

    चीन पाक आर्थिक गलियारे में निर्माणाधीन परियोजना

    एक पट्टी एक मार्ग निर्माण के दौरान अधिकाधिक चीनी उद्यम समझ गया कि विदेश में अच्छे विकास के लिए फल साझा करने की आवश्यकता है और स्थानीय समाज में घुलना मिलना है ।इस के प्रति चीनी रेलवे रोलिंग स्टॉक कॉपॉरेशन के बोर्ड अध्यक्ष ल्यू ह्वा लोंग ने बताया,हम खास तौर पर घुलने मिलने पर जोर देते हैं ।स्थानीय समाज में घुलने से असली समझ , सांस्कृतिक मिश्रण और समान विकास पूरा हो सकेगा ।तीन साल के अभ्यास से हमें महसूस हुआ है कि एक पट्टी एक मार्ग निर्माण में हमें स्थानीय वस्तुगत स्थिति का ख्याल रखना है ,स्थानीय आर्थिक और सामाजिक विकास की सेवा करनी है और विकास की उपलब्धि साझा करनी है ।

    एक पट्टी एक मार्ग निर्माण में अपने बाजार के विस्तार के साथ साथ चीनी उद्यम सामाजिक जिम्मेदारी उठाने में सक्रियशील रहते हैं ।उल्लेखनीय बात है कि चीनी राजकीय स्वामित्व उद्यमों की विदेश शाखाओं में कुल 3 लाख 84 हजार कर्मचारी हैं ,जिन में 85 प्रतिशत स्थानीय कर्मचारी हैं ।कुछ उद्यमों की विदेशी शाखा के 90 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी विदेशी हैं ।रोजगारी प्रदान करने के अलावा चीनी उद्यम स्थानीय शिक्षा ,संस्कृति और चिकित्सा के विकास में योगदान भी देते हैं ।पेट्रो चाइना के बोर्ड अध्यक्ष वांग तुंगचिन ने बताया,हमारी कंपनी ने कजाकिस्तान में किसी हजार श्रेष्ठ छात्रों को चीन में पढने के लिए मदद दी ।म्यांमार में हम ने सहायता के रूप में 177 ढांचागत संस्थापनों का निर्माण किया ।72 स्कूलों और 30 अस्पतालों का निर्माण या जीर्णोद्धार किया ।इस के अलावा कुछ बिजली संस्थापन ,पुल ,और वार्टर सप्लाई कार्यक्रम भी हैं ।माद द्वीप चीन म्यांमार तेल पाइप लाइन का प्रस्थान स्थल है ।पहले द्वीप पर मार्ग और बिजली नहीं थी ।स्थानीय नागरिक वर्षा की पानी पर निर्भर थे ।हमारी मदद से द्वीप पर स्थित पाँच गांव मार्ग से जुडे हुए हैं और हर घर में बिजली पुहंची है ।3000 से अधिक घरों को जलाश्य से आये साफ पानी मिला है ।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040