चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 14 मई को पेइचिंग में आयोजित एक पट्टी एक मार्ग अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच में भाग लेने आए विश्व बैंक के अध्यक्ष किम योंग से मुलाकात की।
ली खछ्यांग ने विश्व बैंक द्वारा चीन के साथ किए सहयोग का सकारात्मक मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा कि चीन विश्व के सबसे बड़े विकासशील देश के नाते जिम्मेदारना देश का दायित्व निभाना चाहता है और गरीबी उन्मूलन तथा विकास को बढ़ावा देने आदि दक्षिण-दक्षिण सहयोग में ज्यादा भाग लेना चाहता है। आशा है कि विश्व बैंक प्रमुख बहुपक्षीय विकास संस्थान के रूप में आर्थिक वैश्वीकरण को बढ़ाने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय का नेतृत्व करेगा ।
किम योंग ने कहा कि विश्व बैंक और चीन के बीच सहयोग अच्छी तरह चल रहा है। विश्व बैंक चीन द्वारा किए स्वास्थ्य देखभाल सुधार की अत्याधिक सराहना की और चीन के साथ सहयोग को मजबूत करने की इच्छा भी व्यक्त की।
(नीलम)