चीनी यातायात और परिवहन मंत्री ली श्याओफ़ंग के अनुसार संस्थापन लिंक "एक पट्टी एक मार्ग" सहयोग का आधार है। वर्तमान में चीन और संबंधित देशों व क्षेत्रों के बीच चरणात्मक कामयाबियां हासिल हुईं।
संस्थापन लिंक करने से विभिन्न देशों को लाभ ही नहीं मिलेगा, बल्कि तटीय देशों के वैश्विक आर्थिक चुनौती का मुकाबला करने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मज़बूत करने के लिए नया मंच और नया रास्ता मुहैया करवाया जाएगा। इंडोनेशियाई राजकीय कारोबार मंत्री रिनी सोमार्नो ने कहा कि लिंक करना बहुत महत्वपूर्ण है, इससे सामाजिक आर्थिक समानता को आगे बढ़ाया जाएगा। अधिक अच्छा और कारगर संस्थापन लिंक से हमारे छोटे कारोबारों और किसानों का और अच्छा विकास किया जाएगा। विश्वास है कि रेल और मार्ग जैसे क्षेत्रों में आपसी लिंक के माध्यम से आर्थिक वृद्धि साकार होगी।
डेनमार्क प्रधानमंत्री के विशेष प्रतिनिधि करेन एल्लेमन ने कहा कि "एक पट्टी एक मार्ग" सहयोग प्रस्ताव ने न केवल डेनमार्क को, बल्कि हमारे क्षेत्र को अनवरत विकास के मौके प्रदान किये हैं। इसमें बड़ी निहित शक्ति मौजूद है, जिससे अरबों की जनसंख्या को लाभ मिलेगा। चाहे बुनियादी संस्थापन के क्षेत्र में हो या दूसरे क्षेत्र में हो, डेनमार्क चीन के प्रस्ताव का समर्थन करता है। इससे यूरोप और एशिया महाद्वीप को और अच्छी तरह जोड़ा जाएगा और क्षेत्रीय सतत विकास प्राप्त होगा।
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष सहायक और वाइट हाउस सुरक्षा व एशिया मामले पर जिम्मेदार उच्चस्तरीय प्रधान मैथ्यू पॉटिंगर ने कहा कि अमेरिकी कंपनियों के पास विश्व भर में बुनियादी संस्थापन के विकास के क्षेत्र में कई सफल अनुभव हैं और वे "एक पट्टी एक मार्ग" परियोजनाओं के निर्माण में भाग लेने को तैयार हैं।
गौरतलब है कि संस्थापन लिंक की मज़बूती शीर्षक सम्मेलन की थीम "आपसी संपर्क और समृद्धि की ओर बढ़ें" है। इस दौरान यातायात, ऊर्जा और दूर संचार जैसे क्षेत्र में बुनियादी संस्थापनों को लेकर विभिन्न पक्षों ने कारगर सहयोग की इच्छा व्यक्त की और संबंधित सहयोग संधियों पर हस्ताक्षर किए।
(श्याओ थांग)