Web  hindi.cri.cn
    《"एक पट्टी एक मार्ग" व्यापारिक बेरोकटोक सहयोग को आगे बढ़ाने का प्रस्ताव》जारी
    2017-05-15 10:44:47 cri
    व्यापारिक बेरोकटोक "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण का महत्वपूर्ण विषय है। 14 मई की शाम "एक पट्टी एक मार्ग" अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच के तले "व्यापारिक बेरोकटोक को आगे बढ़ाएं" शीर्षक उच्चस्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें "एक पट्टी एक मार्ग" व्यापारिक बेरोकटोक सहयोग को आगे बढ़ाने का प्रस्ताव जारी किया गया। चीनी वाणिज्य मंत्री चोंग शान ने भाषण देते हुए चीन के पाँच कदम उठाए।

    पहला, भावी पाँच सालों में चीन तटीय देशों और क्षेत्रों से 20 खरब डॉलर की वस्तुओं का आयात करेगा। दूसरा, साल 2018 से ही चीनी अंतरराष्ट्रीय आयात मेला आयोजित करेगा, जिसका लक्ष्य विभिन्न देशों के बीच व्यापार करने, भूमंडलीय व्यापारिक वृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए बहु-पक्षीय सार्वजनिक मंच की स्थापना को आगे बढ़ाना है। तीसरा, इच्छुक देशों और क्षेत्रों के साथ आरसीईपी समेत मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। चौथा, चीन 30 से अधिक देशों के साथ आर्क व्यापारिक सहयोग संधि पर हस्ताक्षर करेंगे और तटीय देशों के साथ 100 व्यापारिक निवेश संवर्द्धन परियोजनाओं के कार्यान्वयन में सहयोग करेगा। पांचवां, समान रुप से आर्थिक व्यापारिक औद्योगिक सहयोग क्षेत्र की स्थापना करेगा और तटीय देशों को क्षमता निर्माण की सहायता देगा।

    इस उच्च स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने वाले विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक रोबर्टो अज़ेवेडो ने "एक पट्टी एक मार्ग" का उच्च मूल्यांकन करते हुए कहा कि वर्तमान दुनिया में अधिक से अधिक आपसी संपर्क कायम हो रहा है। लोग एक ही मोबाइल फोन से दुनिया भर में बिक्री और खरीददारी कर सकते हैं। लेकिन इस दौरान भौतिक आपसी संपर्क की आवश्यकता ही नहीं, मालों के परिवहन के लिए बुनियादी संस्थापन की भी जरूरत है। चीन द्वारा प्रस्तुत "एक पट्टी एक मार्ग" वाला प्रस्ताव बहुत समायोजित है।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040