चीनी उप प्रधानमंत्री वांग यांग ने 14 मई को पेइचिंग में आयोजित "एक पट्टी एक मार्ग" अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच में भाग लेने आए नेपाली उप प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री कृष्ण बहादुर महारा से मुलाकात की।
वांग यांग ने कहा कि नेपाल चीन का पड़ोसी देश है और एक पट्टी एक मार्ग को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण भागीदार भी है। चीन नेपाल के साथ व्यापारिक निवेश, आपदा के बाद पुनर्निर्माण, ऊर्जा आदि क्षेत्रों में सहयोग को गहराना चाहता है, जिसके जरिए चीन-नेपाल सहयोगी भागीदारी संबंध के दायरे को व्यापक किया जाएगा।
महारा ने एक पट्टी एक मार्ग अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच के सफलतापूर्वक आयोजन की बधाई दी। उन्होंने चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग द्वारा उद्घाटन समारोह में दिए भाषण की अत्यधिक प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एक पट्टी एक मार्ग की पहल से क्षेत्रीय संपर्क व आम समृद्धि की विकास का अवसर मिला है। नेपाल एक पट्टी एक मार्ग के तहत व्यावहारिक सहयोग में सकारात्मक रूप से भाग लेगा और ज्यादा सहयोगी क्षमता की खोज करेगा।
(नीलम)